शुगर का घरेलु इलाज
शुगर के इलाज लिए कुछ खास देसी नुस्के है जिनको इस्तेमाल से शुगर का इलाज किया जा सकता है मेथी के दानो से शुगर का इलाज मेथी के दानो को रात भर के लिए पानी में भिगोदे और सुबह खाली पेट इन बीजो को चबा कर खाले तो इससे शुगर को control करने में बहुत मदद मिलती है आवले से शुगर का इलाज आवले के 2 या 3 बीज निकालकर उनका पेस्ट बनाले अब इस पेस्ट को निचोड़ लो और इसमें 1 कप आवले का जूस मिलाकर इसका सेवन करे करेले से शुगर का इलाज करेला शुगर में बहुत फायदे मंद होता है रोजाना सुबह खाली पेट करेले का जूस पीने से sugar के मरीज़ को बहुत फायदा होता है दालचीनी से शुगर का इलाज रोज़ाना 1 कप हलके गरम पानी में 1 चम्मच दालचीनी पाउडर पीने से काफी फायदा होता है एलोविरा से शुगर का इलाज शुगर को control करने में यह बहुत फायदे मंद होता है इसके पत्तो को रात भर 1 गिलास पानी में भिगोदे और सुबह खाली पेट इस पानी को पीलें इससे बहुत आराम मिलता है जामुन से शुगर का इलाज जामुन के सूखे बीजों को पीस ले और पानी ...